खबरें


वाराणसी में साधना फाउंडेशन द्वारा आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर किया रक्तदान।




वाराणसी से संचालित स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में कार्य करने वाली विश्व विख्यात संस्था साधना फाउंडेशन द्वारा वाराणसी के ककरमत्ता स्थित जानकी नगर में आशी राशी सर्विसेज कैंपस में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 



संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सौरभ मौर्य ने बताया कि संस्था की सक्रिय सदस्य रश्मि जो कि पिछले 2012 से लेकर अब तक 25 बार से ज्यादा प्रदेश में सबसे ज्यादा रक्तदान करने वाली प्रथम महिला है, जिनके नेतृत्व में आज का यह स्वैछिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है।

 शिविर में बतौर मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री श्री आर पी कुशवाहा जी एवं वाराणसी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या जी एवं विशिष्ट और एस एन राव जी मौजूद रहे।



 सौरभ मौर्य ने बताया कि सर्वप्रथम अतिथियों को अंग वस्त्र एवं भागवत गीता देकर उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया, तत्पश्चात दीपा मिश्रा जी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। दीपा मिश्रा जो कि शरीर से 90% दिव्यांग है, जिसमें शरीर का विकास नहीं हो पाया इसके उपरांत भी उनके द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान करना महिलाओं के लिए एक मिसाल है।



 मुख्य अतिथि पूनम मौर्या जी एवं आर पी कुशवाहा जी द्वारा संयुक्त रूप से संस्था के कार्य की प्रशंसा की गई एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 



रक्तदान करने वालों में मुख्य रूप से आशीष, रश्मि, बृजेश, राज नारायण, दीक्षा, कृष्णा, सुनीता आदि रहे। शिविर में मुख्य रूप से साधना फाउंडेशन के राष्ट्रीय रक्तदान प्रभारी वेदांत कुमार, सौमिक सामंत, श्री भवानी फाउंडेशन ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनोद कुमार, सोमेश गुप्ता, शुभम कुमार, अभिषेक कुमार, गरिमा चौबे, आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ