संदेश

अप्रैल, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खबरें

चित्र
      आज वाराणसी में सुबह 11:00 बजे तक 853 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई। ✍️आकाश गोयल  #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport

खबरें

चित्र
बिहार के पटना में ट्रस्ट जो कर रहा मरीजों को नि: शुल्क ऑक्सीजन की आपूर्ति। महावीर मंदिर ट्रस्ट, में 150 सिलिंडरों प्रतिदिन नि: शुल्क रूप से मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रदान कर रहा है। ट्रस्ट ने प्रतिदिन 150 सिलेंडर भरने का प्रारंभिक लक्ष्य निर्धारित किया है। ट्रस्ट द्वारा 30 अप्रैल को ये सेवा शुरू की जिससे 60 मरीजो को सेवा का लाभ मिला। नि: शुल्क ऑक्सीजन सेवा का लाभ उठाने के लिए पटना के लोग नीचे दिए गए चरणों का पालन कर सकते हैं। 1. अपने ऑक्सीजन सिलेंडर बुुकिंग https://mahavirmandirpatna.org/free-oxygen/ पर रोगी का नाम और अन्य विवरण जैसे आधार और पता दर्ज करेें 2. बुकिंग के बाद, आवंटित स्थिति और समय स्लॉट की जांच करें। 3. जब भरने के लिए बुकिंग स्लिप, पहचान पत्र, और ग्राहक के मेडिकल पर्चे लेने हों, तो Sp02 स्तर निर्दिष्ट होना अनिवार्य है। 4. बुकिंग सुबह 7 बजे शुरू होगी जबकि पहली डिलीवरी सुबह 10:30 बजे होगी। 5. केवल 10.2 लीटर BTYPE सिलेंडर शुरू में उपलब्ध हैं, और भरने का समय 45 मिनट तक हो सकता है। महावीर मंदिर ट्रस्ट शनिवार (1 मई) से चिरैयाटांड़ पुल के पास कंकड़बाग में महावीर अरोग्य संस्...

खबरें

चित्र
उत्तर प्रदेश के 7 शहरों में आज 01.05.2021 से 18 वर्ष से 45 वर्ष के लाभार्थियों के लिये शुरू हो रहा है कोरोना टीकाकरण जिनमे 18 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के लाभार्थियों को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। इसके लिये आपको cowin. gov.in या आरोग्य सेतु एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिसमे आप अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र का चुनाव कर सकते है। केंद्र का चुनाव करने के साथ ही दिए आप के द्वारा चुने गए तारीख पर आप को एक निर्धारित समय भी रेजिस्ट्रेशन के समय प्राप्त होगा। उस दिए गए समय के अंदर ही आप को पहुचना होगा। जिससे कि दूसरे लाभार्थियों को भी समय से टिका लग सके। आप अपनी सुविधानुसार अपने टीकाकरण केंद्र का चुनाव कर सकते है।उत्तर प्रदेश के वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में इन सात जिलों में आज से कोरोना का टीका लगाया जाएगा जिनमें वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ,गोरखपुर व बरेली शामिल है। इसके अलावा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण प्रदेश के सभी 75 जि‍लों में यथावत जारी रहेगा।वाराणसी के इन केन्द्रों पर लग रहा है कोवि‍ड का टीका  1-      पीएचसी बड़ागांव 2-   ...

खबरें

चित्र
        वाराणसी में आज सुबह शाम मिलाकर 1690 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 2030 पुराने मरीज हुए स्वस्थ। ✍️आकाश गोयल #VARANASI #COVID19 

खबरें

चित्र
रोहित सरदाना हुए पंच तत्व में विलीन।ॐ शांति।video

खबरें

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने टीम 11 का पुनर्गठन करते हुए निम्नानुसार टीम-9 का गठन किया।

खबरें

चित्र
 करमपुर सहित पूरे पूर्वाचल मे हॉकी के पितामह कहे जाने वाले तेजू चचा के नाम से मशहूर तेज प्रताप सिंह की हुई मृत्यु। विनम्र श्रद्धांजलि मशहूर हॉकी के प्रशिक्षक तेज प्रताप सिंह उर्फ तेज चचा ने गाँव की गलियों से प्रतिभाओं को निकाल कर हॉकी में बुलंदियों तक पहुचा दिया। आप के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी आज के समय मे राष्ट्रिय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम तो कमा ही रहे है साथ ही साथ सेना,वायु सेना,सीआरपीएफ,महालेखा व रेलवे में भी कार्यरत है।

खबरें

चित्र
 भारतीय क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने ट्वीट कर दी जानकारी नही बचा सके अपनी सास और मामा को कोरोना महामारी से। कीर्ति आजाद ने बताया कि  रेमडेसिविर इंजेक्शन   नही मिलने के कारण वे अपनी सास और मामा को कोरोना महामारी से नही बचा सके,जबकि मामा की 5 दिन पहले ही हुई थी मृत्यु।

खबरें

चित्र
शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (दादी) का कोरोना से हुआ निधन।विन्रम श्रधांजलि। शूटर दादी के नाम से मशहूर चंद्रो तोमर (दादी) कोरोना पॉज़िटिव थी। चल रहा था मेरठ के आनंद अस्पताल में  इलाज कोरोना से हुआ निधन। दादी के ऊपर  तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ' सांड  की  आंख ' भी बन चुकी है। इस फिल्म में तापसी और भूमि यूपी के जोहड़ी गांव में रहने वाली शूटर  दादी  और रिवाल्वर  दादी  के  नाम  से मशहूर चंद्रो तोमर और प्रकाशी तोमर के किरदार को बखूबी निभाया था।

खबरें

चित्र
 उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को स्थगित करने का अनुरोध किया। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री व राज्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिख कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए मृत बेसिक शिक्षकों व कर्मचारियों की संख्या की जनपद वार सूची जारी कर, त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन की मतगणना को स्थगित करने का अनुरोध किया।

खबरें

चित्र
 टीवी पत्रकारिता का जाना माना नाम रोहित सरदाना अब हमारे बीच नही रहा। रोहित सरदाना  जो कि पत्रकारिता में एक जाना माना नाम है, हार्ट अटैक से हुआ निधन, कोरोना महामारी का भी था असर।

खबरें

चित्र
     आज वाराणसी में सुबह 11:00 बजे तक 1161 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई। ✍️आकाश गोयल  #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport

खबरें

चित्र
 दिल्ली के हालातो को देखते हुये आम आदमी पार्टी के विधायक शोएब इकबाल ने दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने की माँग की। शोएब ने कहा कि विधायक होते हुये भी उनकी कोई सुन नहीं रहा और ना ही कोई मदद मिल रही है। मरीज़ों को ऑक्सीजन दवाइयां और अस्पताल में बेड नही मिल रहे।

खबरें

चित्र
  उत्तर प्रदेश सरकार का आदेश प्रदेश में सीएसआर फंड से जल्द लगेंगे 125 ऑक्सीजन प्लांट सीएम योगी ने आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को दिए निर्देश, जिले स्तर पर कम से कम दो सीएचसी और एक जिला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के निर्देश डीएम और सीएमओ के परामर्श से जिले के ज्यादा आवश्यकता वाले सीएचसी करें चिह्नित, बड़े प्लांटों को जिला अस्पतालों में कराएं स्थापित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए बड़ा फैसला किया है। उनके निर्देश पर प्रदेश के लगभग 50 अति प्रभावित जिलों और हर जिले में कम से कम दो सीएचसी यानि प्रदेश में करीब 125 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए उन्होंने आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग को निर्देशित किया है। इसे अमलीजामा पहनाने के लिए आबकारी और चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग ने तत्काल कार्यवाही शुरू कर दी है। सीएम योगी प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए सभी विकल्पों पर कार्य कर रहे हैं। जिस कारण प्रदेश में ऑक्सीजन आपूर्ति में लगातार बढोतरी हो रही है। सीएम योगी ने आबकारी विभाग और चीनी उद्योग एवं गन्...

खबरें

चित्र
कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया नंबर।जाने अपने जनपद के नंबर। कोविड-19 हेल्पलाइन नम्बर कोरोना से घबराए नही किसी भी जानकारी एवं सहायता के लिए अपने जनपद इंट्रीग्रेटेड कमांड से तुरंत संपर्क करे।

खबरें

चित्र
 भारत 🇮🇳को उपहार देने की कड़ी में जुड़ा यू0ए0ई0🇦🇪 का भी नाम। यू0ए0ई0 🇦🇪 ने भारत 🇮🇳को 157 वेंटीलेटर, 480  BiPAP  मशीन और अन्य चिकित्सा उपकरण उपहार में दिये।