वाराणसी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के चुनाव 2021 के परिणाम की हुई घोषणा। अध्यक्ष पद पर मोहन यादव व महामंत्री पद पर अश्वनी कुमार राय ने जीत हासिल की। बाकी पदों पर जाने कौन हारा कौन जीता। वरिष्ठ समिति के चेयरमैन शिवानंद पांडेय, बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहीरूल हक खान, जय प्रकाश सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्य क्षत्रधारी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, चुनाव पर्यवेक्षक विजय शंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, गुलाब सिंह, अशफाक एवं अजय बरनवाल, विजय प्रकाश शर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव,चंद्रकांत चौबे, प्रकाश चंद्र चौबे, नारायणम, विनोद कुमार सिंह सहित 60 सहायक सदस्यों ने सकुशल चुनाव संपन्न कराया। सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष पद पर मोहन यादव 1756 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 1138 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मोहन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 618 मतों से हराया। महामंत्री पद पर अश्वनी कुमार राय 1352 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शशिकांत दुबे को 944 मत प्रा...