संदेश

दिसंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खबरें

चित्र
            वा राणसी में मिले नये कोरोना मरीज=9  आज हुए स्वस्थ कोरोना मरीज=0 आज मृतक कोरोना मरीज=0 पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=0 वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज=25                ✍️आकाश गोयल             #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19

खबरें

चित्र
        वा राणसी में मिले नये कोरोना मरीज=8  आज हुए स्वस्थ कोरोना मरीज=0 आज मृतक कोरोना मरीज=0 पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=0 वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज=16                ✍️आकाश गोयल             #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19  

खबरें

चित्र
       वा राणसी में मिले नये कोरोना मरीज=6  आज हुए स्वस्थ कोरोना मरीज=0 आज मृतक कोरोना मरीज=0 पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=3 वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज=8                 ✍️आकाश गोयल             #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19  

खबरें

चित्र
  प्रधानमंत्री ने आज रात्रि 09:45 पर देश को किया संबोधित,  कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई पर कही यह बातें। भारत में भी कई लोगों के ओमीक्रॉन से संक्रमित होने का पता चला है। मैं आप सभी से आग्रह करूंगा कि panic नहीं करें सावधान और सतर्क रहें। मास्क और हाथों को थोड़ी-थोड़ी देर पर धुलना, इन बातों को याद रखें। कोरोना वैश्विक महामारी से लड़ाई का अब तक का अनुभव यही बताता है कि व्यक्तिगत स्तर पर सभी दिशानिर्देशों का पालन, कोरोना से मुकाबले का बहुत बड़ा हथियार है और दूसरा हथियार है वैक्सिनेशन। भारत ने इस साल 16 जनवरी से अपने नागरिकों को वैक्सीन देना शुरू कर दिया था।  ये देश के सभी नागरिकों का सामूहिक प्रयास और सामूहिक इच्छाशक्ति है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है। आज भारत की वयस्क जनसंख्या में से 61 प्रतिशत से ज्यादा जनसंख्या को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है। इसी तरह, वयस्क जनसंख्या में से लगभग 90 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। 15 साल से 18 साल की आयु के बीच के जो बच्चे हैं, अब उनके लिए देश में वैक्सीनेशन...

खबरें

चित्र
राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने पीएम-युवा मेंटरशिप योजना के तहत 75 चयनित लेखकों की घोषणा की। शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले राष्ट्रीय पुस्तक न्यास ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पीएम-युवा मेंटरशिप योजना के तहत 'भारत का राष्ट्रीय आंदोलन' विषय पर आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता के परिणामों की आज घोषणा की। इस योजना के अनुसार, इस प्रतियोगिता के माध्यम से 30 वर्ष से कम आयु के युवा लेखकों के लिए लाई गई छात्रवृत्ति-सह-मेंटरशिप योजना के लिए 75 लेखकों का चयन किया जाना था। अखिल भारतीय प्रतियोगिता का आयोजन 1 जून से 31 जुलाई 2021 तक मायगॉव और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत प्लेटफॉर्म के माध्यम से किया गया था। 22 आधिकारिक भाषाओं और अंग्रेजी में लगभग 16000 प्रविष्टियां पूरे देश से प्राप्त हुई थीं, जिनमें कुछ भारतीय प्रवासी समुदाय से भी शामिल थीं। सभी पुस्तक प्रस्तावों को विशेषज्ञों के कई पैनलों ने पढ़ा और इनकी तीन स्तरों पर जांच की गई। उल्लेखनीय है कि 31 जनवरी 2021 को अपने मन की बात संबोधन के दौरान, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था: "मैं अपने युवा मित्रों से हमारे स्वतंत...

खबरें

चित्र
      वा राणसी में मिले नये कोरोना मरीज=2  आज हुए स्वस्थ कोरोना मरीज=0 आज मृतक कोरोना मरीज=0 पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=0 वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज=5                 ✍️आकाश गोयल             #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19  

खबरें

चित्र
वाराणसी में साधना फाउंडेशन के स्वर्णिम 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वाराणसी के मैदागिन चौराहा स्थित श्री बिहारी लाल दिगंबर जैन मंदिर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पिछले 10 वर्षों से वाराणसी में स्वैच्छिक रक्तदान के क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने वाली संस्था साधना फाउंडेशन के स्वर्णिम 10 वर्ष पूर्ण होने पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु (राज्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) और डॉ० सरोज पांडेय (सांसद राज्यसभा) ने संयुक्त रुप से संस्था के लोगों को बधाई दी और संस्था के कार्यों को सराहा। दोनों मुख्य अतिथियों के हाथों से 10 वर्ष पूर्ण होने पर शिविर के शुरुआत में केक काटा गया तत्पश्चात शिविर का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डॉ दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से लगातार साधना फाउंडेशन के कार्यों से जुड़े हैं एवं समय-समय पर संस्था का सहयोग भी करते आ रहे हैं। यह संस्था आज पूरे भारत में अपना एक अलग पहचान बना चुकी है। संस्था के संस्थापक एवं राष्ट्रीय सचिव सौरभ मौर्या ने कहा कि आज ...

खबरें

चित्र
परिवार न्यायालय वाराणसी के प्रधान न्यायाधीश पी के सिंह ने वरिष्ठ अधिवक्ता व विधिक पत्रकारों को किया सम्मानित बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बनारस बार के सभागार में भव्य कार्यक्रम का किया था आयोजन। वाराणसी:- बनारस बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को बनारस बार के सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर वरिष्ठ अधिवक्ताओं और विधिक पत्रकारों को स्मृति चिन्ह व शाल देकर समान्नित किया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पी के सिंह एवं मंचासीन बार काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य श्रीनाथ त्रिपाठी, बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पूर्व चेयरमैन हरिशंकर सिंह व अरुण त्रिपाठी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व शाल देकर सम्मानित करने के तत्पश्चात वरिष्ठ अधिवक्ता व विधिक पत्रकारों को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता  बनारस बार के अध्यक्ष विनोद कुमार पाण्डेय व संचालन महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने की। सम्मान समारोह में पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व महामंत्री लगभग दो सौ अधिवक्ताओं सहित विधिक पत्रकारों में मेराज फारूकी जुग्गन,  घनश्याम मिश्रा ,अमरेन्द्र तिवारी, मनोज तिवारी, ...

खबरें

चित्र
  वाराणसी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के चुनाव 2021 के परिणाम की हुई घोषणा। अध्यक्ष पद पर मोहन यादव व महामंत्री पद पर अश्वनी कुमार राय ने जीत हासिल की। बाकी पदों पर जाने कौन हारा कौन जीता। वरिष्ठ समिति के चेयरमैन शिवानंद पांडेय, बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहीरूल हक खान, जय प्रकाश सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्य क्षत्रधारी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, चुनाव पर्यवेक्षक विजय शंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, गुलाब सिंह, अशफाक एवं अजय बरनवाल, विजय प्रकाश शर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव,चंद्रकांत चौबे, प्रकाश चंद्र चौबे, नारायणम, विनोद कुमार सिंह सहित 60 सहायक सदस्यों ने सकुशल चुनाव संपन्न कराया। सेंट्रल बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष पद पर मोहन यादव 1756 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 1138 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार मोहन यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी प्रभु नारायण पांडेय को 618 मतों से हराया। महामंत्री पद पर अश्वनी कुमार राय 1352 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी शशिकांत दुबे को 944 मत प्रा...

खबरें

चित्र
उत्तरप्रदेश में 25 दिसंबर से रात्रि कालीन करोना कर्फ्यू लगाया जाएगा। देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन मामलों की बढ़ती संख्या व उसके रोकथाम के लिए जारी हुआ आदेश। रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल का साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की अनुमति। क्रिसमस और नए साल का जश्न नाइट कर्फ्यू के चलते मनाने में होगी दिक्कत।

खबरें

चित्र
     वा राणसी में मिले नये कोरोना मरीज=1  आज हुए स्वस्थ कोरोना मरीज=0 आज मृतक कोरोना मरीज=0 पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=0 वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज=3                 ✍️आकाश गोयल             #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19  

खबरें

चित्र
  वाराणसी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव सम्पन्न हुआ कुल 4378 मतदाताओं ने अपने मत का किया प्रयोग। 24 पदों के लिए 93 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला। वरिष्ठ समिति के चेयरमैन शिवानंद पांडेय, बच्चन सिंह, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मजाहीरूल हक खान, जय प्रकाश सिंह एवं विशेष आमंत्रित सदस्य क्षत्रधारी सिंह, प्रमोद कुमार पाठक, चुनाव पर्यवेक्षक विजय शंकर श्रीवास्तव, राधेश्याम चौबे, गुलाब सिंह, अशफाक एवं अजय बरनवाल, विजय प्रकाश शर्मा, अमित कुमार श्रीवास्तव,चंद्रकांत चौबे, प्रकाश चंद्र चौबे, नारायणम, विनोद कुमार सिंह सहित 60 सहायक सदस्यों ने सकुशल चुनाव संपन्न कराया। वाराणसी कचहरी में सेंट्रल बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न। 24 पदों के लिए 93 प्रत्याशियों चुनाव में ले रहे हिस्सा। 6150 मतदाता तय करेंगे भाग्य का फैसला। सेंट्रल बार के भवन में अधिवक्ताओं ने किया मतदान। प्रत्याशियों के सामने 36 मतपेटियों को सील किया गया। प्रत्येक घंटे में इतने मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग। 11:00 बजे तक 383 12:00 बजे तक 935 01:00 बजे तक 1765 02:00 बजे तक 2686 3:00 बजे तक...

खबरें

चित्र
उत्तरप्रदेश कानपुर में लव जिहाद पर सुनाई गई पहली सजा: जावेद ने मुन्ना बनकर किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, दस साल की सजा। अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पवन कुमार श्रीवास्तव ने लव जिहाद मामले में किशोरी से बलात्कार और बलात्कार के आरोपी को 10 साल कैद और 30 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है। पीड़ित को जुर्माने की राशि में से 20 हजार रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाएंगे। 15 मई 2017 को क्षेत्र का युवक जावेद उर्फ ​​मुन्ना किशोरी को जूही के परमपुरवा कच्ची बस्ती से बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. दो दिन बाद 17 मई को लड़की के पिता ने जूही थाने में मामला दर्ज कराया. एडीजीसी अजय प्रकाश सिंह व विशेष लोक अभियोजक चंद्रकांत शर्मा ने बताया कि लव जिहाद के इस मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के दूसरे दिन पुलिस ने किशोरी को बरामद कर जावेद को जेल भेज दिया. लड़की ने कोर्ट में बयान दिया था कि उसे ले जाकर रेप किया गया. लड़की के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर सजा सुनाई गई। जूही के परमपुरवा निवासी जावेद ने पहले मुन्ना का नाम लेकर किशोरी को अपने प्रेम जाल में फंसाया। फिर साथ ले गए। पुलिस ने आरोपी की मां पर दबाव बनाया। ...

खबरें

चित्र
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सशक्तिकरण सम्मेलन प्रयागराज में कही ये बात। प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक माँ गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। अभी यहाँ मुझे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की एक लाख से ज्यादा लाभार्थी बेटियों के खातों में करोड़ों रुपए ट्रान्सफर करने का सौभाग्य मिला। ये योजना गाँव-गरीब के लिए, बेटियों के लिए भरोसे का बहुत बड़ा माध्यम बन रही है। यूपी में विकास के लिए, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है। उत्तर प्रदेश की महिलाओं ने, माताओं-बहनों-बेटियों ने ठान लिया है- अब वो पहले की सरकारों वाला दौर, वापस नहीं आने देंगी। डबल इंजन की सरकार ने यूपी की महिलाओं को जो सुरक्षा दी है, जो सम्मान दिया है, उनकी गरिमा बढ़ाई है, वो अभूतपूर्व है। बेटियां कोख में ही ना मारी जाएं, वो जन्म लें, इसके लिए हमने 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के माध्यम से समाज की चेतना को जगाने का प्रयास किया। आज परिणाम ये है कि देश के अनेक राज्यों में बेटियों की सं...

खबरें

चित्र
 पुणे: साइबर क्राइम यूनिट ने परीक्षा में घोटाले से संबंधित एक मामले में कार्रवाई की है।  पुणे पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता ने कहा, "3 तरह की परीक्षा के संबंध में शिकायत की गई थी। TET मामले में महाराष्ट्र राज्य परीक्षा परिषद के पूर्व आयुक्त तुकाराम सूपे को गिरफ़्तार किया है।" इनके पास से 89 लाख रुपए बरामद किए गए। हिरासत में लेने के बाद जब इनसे पूछताछ हुई तो फिर से 1 करोड़ 58 लाख रुपए और 1.5 किलो से ज़्यादा के आभूषण ज़ब्त किए गए हैं।

खबरें

चित्र
अखिल भारतीय विद्वत् परिषद का विद्वद् अलंकरण समारोह हुआ संपन्न देश व विदेश से आए विभिन्न विद्वानों को किया गया सम्मानित। विद्वद अलंकरण समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व देश-विदेश से पधारे विद्वानों का वाक्यपुष्प द्वारा प्रो. रामपूजन पाण्डेय ने स्वागत सम्मान किया।                   राष्ट्रीय महासचिव आचार्य कामेश्वर उपाध्याय ने विद्वत् परिषद का वृतनिवेदन किया तथा प्रकाशित ग्रंथों के ऊपर प्रकाश डाला।  मंचस्थ सम्मानितजनों का पुष्पमाला से सम्मान संस्था के उपाध्यक्ष द्वय प्रो. टी.पी. चतुर्वेदी एवं प्रो. कैलाश नाथ तिवारी के द्वारा किया गया।  परिषद के युवा प्रभारी आचार्य धवल उपाध्याय ने विद्वत् परिषद् की ओर से समागत विद्वानों को स्फटिक एवं रुद्राक्ष की माला से सम्मानित किया।  सभा का संचालन श्रीमती अपराजिता सिंह ने तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. जयशंकर लाल त्रिपाठी ने की।  सन् 2020 एव' सन् 2021 कालखण्ड के मध्य विद्वत् परिषद के मृत विद्वानों को श्रद्धांजलि समर्पित की गयीं।  इस वर्ष के कार्यक्रम में अनेक ऐसे ...

खबरें

चित्र
     वा राणसी में मिले नये कोरोना मरीज=2  आज हुए स्वस्थ कोरोना मरीज=0 आज मृतक कोरोना मरीज=0 पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ हुए मरीज=4 वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीज=2                 ✍️आकाश गोयल             #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19  

खबरें

चित्र
वाराणसी कचहरी में दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के चुनाव 2021 के परिणाम की हुई घोषणा। अध्यक्ष पद पर पंडित धीरेंद्र नाथ शर्मा व महामंत्री पड़ पर रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय ने जीत हासिल की। बाकी पदों पर जाने कौन हारा कौन जीता। दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी के अध्यक्ष पद पर पंडित धीरेंद्र नाथ शर्मा 1408 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार सिंह को 674 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार पंडित धीरेंद्र नाथ शर्मा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अवधेश कुमार सिंह को 734 मतों से हराया। महामंत्री पद पर रत्नेश्वर कुमार पाण्डेय (रत्नेश) 1096 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार राय को 881 मत प्राप्त हुए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर अनूप कुमार सिन्हा 921 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे। जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी ओम प्रकाश को 912 मतों से करना पड़ा संतोष। उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद पर श्रीओम त्रिपाठी एवं मुन्ना लाल यादव, उपाध्यक्ष 10 वर्ष से कम पद पर आशीष सोनकर, कोषाध्यक्ष पद पर सुनील दत्त मिश्रा, संयुक्त मंत्री (प्रशासन) पद पर अशोक कुमार वर...

खबरें

चित्र
 वाराणसी कचहरी में दी बनारस बार एसोसिएशन का सम्पन्न हुआ वार्षिक चुनाव, 77.05 % हुआ मतदान। मतदान कक्ष में फोटो खींचते पकड़े गए 7 मतदाता, वोट हुआ निरस्त। 23 पदों के लिए 63 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला। वाराणसी कचहरी में दी बनारस बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव हुआ सम्पन्न। 23 पदों के लिए 63 प्रत्याशियों चुनाव में ले रहे हिस्सा। 4645 मतदाता तय करेंगे भाग्य का फैसला। बनारस बार के भवन में अधिवक्ताओं ने किया मतदान। जिन अधिवक्ताओं के पास है सीओपी नंबर वही कर सके मतदान। 4645 मतदाताओं में से 3579 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। 77.05 % मतदाताओं ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग। मतदान कक्ष में मोबाइल से अपने मतपत्र का फोटो खींचने के कारण 7 मतदाताओं के वोट निरस्त किए गए।