संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

खबरें

चित्र
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को फोन कर  काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे जर्जर भवन में हुए घायलों का जाना हाल।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह वाराणसी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा को फोन किया और वाराणसी में  काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरे जर्जर भवन में हुए घायलों का जाना हाल।  उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और जिलाधिकारी वाराणसी वह घायलों की हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। उन्होंने जिलाधिकारी वाराणसी को घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का भी निर्देश दिया। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने इस घटना के मद्देनजर केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी वाराणसी ने प्रधानमंत्री के निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। 

खबरें

चित्र
                                    आज वाराणसी में सुबह 11:00 बजे तक 41 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई।  ✍️आकाश गोयल  #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport                             

खबरें

चित्र
 लखनऊ में लगेगा कोरोना वैक्सीन के लिये मेगा कैम्प नगर निगम लखनऊ ने जारी किया आदेश।  लखनऊ नगर निगम ने कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आदेश जारी किया 1 जून 2021 से नगर निगम लखनऊ की सीमा के अंदर स्थित प्रमुख तीन स्थलों छोटा इमामबाड़ा, केडी सिंह बाबू स्टेडियम, इस्कॉन स्टेडियम पर 18 वर्ष से लेकर 44 वर्ष तक के व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से 45 वर्ष से अधिक आयु तक के व्यक्तियों का व्यक्ति नेशन प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक किया जाएगा रविवार को रहेगा अवकाश।

खबरें

चित्र
गाज़ा और इस्राईल युद्ध के बीच चली विध्वंसक मिसाइलों की एक झलक।(फ़ोटो)  अल क़सम ब्रिगेड की एटीजीएम इकाइयों पर अल जज़ीरा से फ़ोटो मिली है। जिनमें 2004-2008 में बनी 9M133-1 कोर्नेट मिसाइलों के अत्यंत स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है (ये सीरियाई स्टॉक थे), साथ ही पूरे फायरिंग 9K135-श्रृंखला प्रणाली की फ़ोटो।  इतना ही नहीं, 9M113 कोंकर्स प्रणाली के लिए एक प्रशिक्षण/सिमुलेशन प्रणाली भी  हैं।   इसके अलावा, 9M133-1, 9M111(-1), Bulsae-2, 9M14 श्रृंखला, और एक कब्जा किए गए इज़राइली MATADOR सहित अल क़सम ब्रिगेड के कवच-विरोधी हथियार। कुछ लड़ाई के बाद 22 जुलाई 2014 को आईडीएफ बलों से सरया अल-कुद्स कैप्चर, एक इज़राइली-सिंगापुर मैटाडोर लॉन्चर, और आधुनिक एम 72 ए 7 एलएडब्ल्यू रॉकेट (एस)।

खबरें

चित्र
  वाराणसी - काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरा जर्जर भवन।  वाराणसी - काशी विश्वनाथ मंदिर के पास गिरा जर्जर भवन,इस हादसे में 6 लोग घायल हुए है व 2 की हुई मौत। जर्जर भवन में पश्चिम बंगाल, मालदा के रहने वाले मजदूर रहते थे।

खबरें

चित्र
 राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में रिक्त पदों के लिए अधिसूचना जारी की,6 जून से नामांकन की प्रक्रिया होगी, 7 जून को 3 बजे तक नामांकन वापस लिया जाएगा। जिसके बाद उसी दिन बचे उमीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जाएगा। 12 जून को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान ,14 जून को सुबह 8 बजे से होगी काउंटिंग।जिसके बाद विभिन्न पदों पर जीते हुए उमीदवारों की घोषणा की जाएगी।

खबरें

चित्र
यूपी के प्रतापगढ़ में शादी में दुल्हन ने की फायरिंग, वीडियो हुआ वायरल। दुल्हन ने स्टेज पर जयमाल के लिये चढ़ने से पहले रिवाल्वर से की फायरिंग -फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। प्रतापगढ़ एसपी आकाश तोमर ने लिया संज्ञान। FIR दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश।

खबरें

चित्र
पाकिस्तान ने कल एक भारतीय नागरिक प्रशांत वैंदम को रिहा किया जिसने पाकिस्तान में अपनी जेल की सजा पूरी कर ली।  कल पाकिस्तान ने कल एक भारतीय नागरिक प्रशांत वैंदम को रिहा किया जिसने पाकिस्तान में अपनी जेल की सजा पूरी कर ली। पाकिस्तान रेंजर्स ने भारत में पाकिस्तान के अधिकारियों की मौजूदगी में अटारी वाघा बॉर्डर पर प्रशांत वैंदम को बीएसएफ को सौंप दिया।                 Video@rsrobin  प्रशांत ने 2017 में अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने के आरोप गिरफ्तार किया गया था। पाकिस्तान की जेल में 4 साल पाक सजा के तौर पर बिताए, जब वह अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए स्विटजरलैंड यात्रा पर निकला था। उसे अवैध रूप से पाकिस्तान में प्रवेश करने पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

खबरें

चित्र
सुप्रीम कोर्ट ने एक स्वतः संज्ञान मामले की सुनवाई करते हुए , नदी में शव फेके जाने की तस्वीर सामने आने पर व्यंग्यात्मक तौर पर बोला कि, पता नहीं अब तक न्यूज चैनल के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज हुआ है या नहीं। आज केस की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने , एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी में, जिसने सरकारों द्वारा मीडिया द्वारा COVID-19 से संबंधित मुद्दों को देखने के तरीके पर अपनी स्पष्ट नाराजगी व्यक्त की, सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को चुटकी ली कि क्या एक समाचार चैनल के खिलाफ देशद्रोह का मामला शुरू किया गया है जिसमें एक शव को गिराते दिखाया गया है। उत्तर प्रदेश में एक पुल से एक नदी में शव फेकने की खबर पर कोर्ट द्वारा यह टिप्पणी की गई। यह टिप्पणी न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ ने की, जो कोविड ​​​​-19 प्रबंधन से संबंधित कोर्ट द्वारा लिए गए एक स्वत: संज्ञान मामले की सुनवाई कर रहे तीन-न्यायाधीशों की पीठ का नेतृत्व कर रहे हैं। न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने टिप्पणी की, "कल एक समाचार रिपोर्ट में दिखाया गया था कि शव को नदी में फेंका जा रहा था। मुझे नहीं पता कि समाचार चैनल के खिलाफ अभी तक देशद्रोह का मामला दर्ज किय...

खबरें

चित्र
                                      वाराणसी में आज सुबह शाम मिलाकर  60 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि होम आइसोलेशन के 150 और हॉस्पिटल के 40 कुल मिलाकर 190 पुराने मरीज हुए स्वस्थ। 3कोरोना मरीजों की हुई मृत्यु। वाराणसी में अब कुल एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 1089 है। ✍️आकाश गोयल  #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19 

खबरें

चित्र
बड़ी खबर:- बंगाल के मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ने दिया इस्तीफा। ममता सरकार ने बनाया बंगाल सरकार का मुख्य सलाहकार। इस बीच केंद्र सरकार द्वारा कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग(डीओपीटी) को रिपोर्ट करने में विफल रहने के लिए पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव अलपन बंद्योपाध्याय को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।@ANI सीएम ममता बनर्जी ने केंद्र के साथ दूरियां बढ़ाते हुए, 3 साल के लिए बंगाल सरकार के मुख्य सलाहकार के रूप में मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय को नियुक्त किया। भारत सरकार द्वारा वापस बुलाए गए मुख्य सचिव अल्पन बंदोपाध्याय ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार के रूप में ₹2.5 लाख का वेतन प्राप्त करेंगे। विदित हो कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारत सरकार के आदेश को मानने से किया था इनकार। अपने मुख्य सचिव को कार्यमुक्त करने से किया था इनकार और कहा था कि विस्तार (Extension) का पिछला आदेश ही वैध और लागू रहेगा। मुख्य सचिव को आज सुबह 10 बजे तक डीओपीटी को रिपोर्ट करने का आदेश दिया गया था। 

खबरें

चित्र
  जिलाधिकारी वाराणसी ने आंशिक कोरोना कर्फ्यू के लिये जारी की गाइडलाइंस।   मुख्य सचिव महोदय, उत्तर प्रदेश शासन, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ के शासनादेश संख्याः 729/2021-सीएक्स-3, दिनांकः 30 मई, 2021 द्वारा कोरोना कर्फ्यू के दृष्टिगत गतिविधियों को प्रारम्भ किये जाने संबंधी शासनादेश में उल्लेख किया गया है कि जिन जनपदों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या दिनांकः 30.05.2021 को 600 से अधिक है, उन 20 जनपदों में फिलहाल कोई छूट अनुमन्य नहीं होगी तथा आंशिक लाॅकडाउन जारी रहेगा। इन 20 जनपदों में वाराणसी भी ऐसा जनपद है, जहाॅं कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 600 से अधिक है, अतः जनपद वाराणसी में भी लाॅकडाउन आगे जारी रहेगा।  अतः मैं कौशल राज शर्मा, जिला मजिस्ट्रेट, वाराणसी महामारी अधिनियम 1897 व राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियिम-2005 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकार का उपयोग करते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में निम्नलिखित निर्देश पारित करता हूॅं, जो जनपद वाराणसी के सम्पूर्ण क्षेत्र में अग्रिम आदेशों तक प्रभावी रहेंगे:- 👉जनसामान्य व उनके वाहनों का आवागमन व जनसामान्य का मेडिकल कारण या सामान खरी...

खबरें

चित्र
कानपुर पुलिस के द्वारा 2 दिन तक चले अवैध शराब के विरुद्ध अभियान मे मिली बड़ी सफलता।  उत्तर प्रदेश में बढ़ते अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिये  एडीजी जोन कानपुर के कुशल निर्देशन में कानपुर आउटर पुलिस ने अवैध शराब के निर्माण/बिक्री के विरूद्ध 48 घंटे का विशेष अभियान के क्रम में 95 ली0 कच्ची शराब, 303 क्वाटर देशी शराब, 05 ली0 देशी शराब,01 भट्ठी, 1400 लीटर लहन  बरामद की व 25 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया।

खबरें

चित्र
उत्तर प्रदेश:- कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे भोजन आदि के नाम पर ₹9 करोड़ निकालने का लगा आरोप। जबकि बच्चियों की उपस्थिति विद्यालय में शून्य थी।  11 फ़रवरी से 31 मार्च तक कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जो अनुसूचित जाति/जनजाति और पिछड़ा वर्ग से आने वाली बच्चियों के लिए होता है वह कोरोना काल में बंद था इसके बाबजूद उन बच्चियों के नाम पर भोजन, फल, दूध,साबुन, तेल, स्टेशनरी आदि के नाम पर पैसा निकला गया। 

खबरें

चित्र
बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला ने भारत में 5जी लागू करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया। From@iam_juhi बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला ने रेडियो फ्रीक्वेंसी रेडिएशन के हानिकारक प्रभावों का आरोप लगाते हुए भारत में 5जी लागू करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बॉलीवुड अदाकारा जूही चावला ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए भारत में 5जी तकनीक को लागू करने के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। भारत पांचवीं पीढ़ी के दूरसंचार नेटवर्क को मुख्यधारा बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ रहे देशों के बीच, चावला ने विकिरण के मुद्दे को उठाया है, जिससे वनस्पतियों, जीवों, मनुष्यों और पर्यावरण को बड़े पैमाने पर गंभीर नुकसान हो रहा है।

खबरें

चित्र
वाराणसी   में अधिवक्ता स्टैम्प एवं निबन्धन मन्त्री रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ बैठे धरने पर।   वाराणसी कचहरी रजिस्ट्री आफिस में ताला बन्द कर,  दी बनारस बार एसोसिएशन वाराणसी व दी सेन्ट्रल बार एसोसिएसन वाराणसी के अगुवाई मे अधिवक्ता स्टैम्प एवं निबन्धन मन्त्री रविन्द्र जायसवाल के खिलाफ धरने पर बैठे।   विदित हो कि कुछ दिन पहले  स्टैम्प एवं निबन्धन मन्त्री रविन्द्र जायसवाल ने बयान जारी कर बिना अधिवक्ताओं के निबंधन कार्यालय में रजिस्ट्री करने का दिया था आदेश। अधिवक्ताओं ने इस आदेश का किया था विरोध।

खबरें

चित्र
                                   आज वाराणसी में सुबह 11:00 बजे तक 48 मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई।  ✍️आकाश गोयल  #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport                             

खबरें

चित्र
एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2021 में भारत की पूजा रानी ने जीता गोल्ड, मैरी कॉम, अनुपमा और लालबुतसाईही को सिल्वर मेडल से करना पड़ा संतोष।  FILE PIC  रविवार को दुबई में एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पूजा रानी ने 75 किग्रा महिला मध्य वर्ग फाइनल में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने फाइनल में मावलुदा मोवलोनोवा को हरा के स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे पहले हुए मुकाबले में एमसी मैरी कॉम महिलाओं के 51 किग्रा फाइनल में कजाकिस्तान की नाज़िम कायजैबाय   के खिलाफ हार कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।  लालबुत्साईही ने भी अपने (64 किग्रा) वर्ग में मिलाना सफ्रोनोवा से हारकर रजत पदक अपने नाम किया।  अनुपमा ने भी अपने (+81 किग्रा) वर्ग के फाइनल में लज्जत कुंगेइबायेवा से हारकर रजत पदक अपने नाम किया।

खबरें

चित्र
  अलीगढ़ में नर्स निहा खान मरीज को सुई चुभो कर बिना कोरोना वैक्सीन लगाए  लोडेड वैक्सीन इंजेक्शन फेक देती थी कूड़ेदान में। FIR हुई दर्ज।  अलीगढ़ के जमालपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ये नर्स शरीर के अंदर सुई लगाती थी और बिना वैक्सीन लगाए सुई बाहर निकाल लेती थी, जिसके बाद इंजेक्शन में लोडेड वैक्सीन कूड़ेदान फेक देती थी। जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगो को वैक्सीन ना लगे और कोरोना महामारी से लोग मरे, जिससे जनता में सरकार के खिलाफ आक्रोश बढ़े। यूपीएचसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर आफरीन को इस बात की जानकारी थी।  जिला स्वास्थ्य कमिटी की  जाँच में मौके से 29 लोडेड इंजेक्शन बरामद हुए और आरोपी निलंबित कर निहा खान की सेवा समाप्त कर दी गई। जब एक व्यक्ति वैक्सीन लगवाने आया तो उसने वैक्सीन लगवाने का वीडियो बना लिया। जब बाद में उसने वीडियो ध्यान से देखा तो इस बात की उसे जानकारी हुई। इसकी शिकायत करने पर विभाग में जिला स्वास्थ्य कमिटी की बैठक में जाँच समिति ने अपनी रिपोर्ट पेश की जिसमे  मौके से 29 लोडेड इंजेक्शन बरामद हुए और आरोपी निलंबित कर निहा खान की सेवा समाप्त कर ...

खबरें

चित्र
 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लिये गए महत्वपूर्ण निर्णय।  प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन समुचित मात्रा में उपलब्ध है। भविष्य में कोई कठिनाई न हो इसके लिए लगभग 415 ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं, 61 प्लांट चालू हो गए हैं। प्रयास है कि 03 महीने में सभी प्लांट चालू हो जाएं। प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए कृतसंकल्पित है। किसानों से MSP पर 01 अप्रैल से 15 जून, 2021 तक गेहूं खरीद का अभियान जारी रहेगा। अब तक 8.18 लाख से अधिक किसानों से 39,32,987.80 मी. टन गेहूं खरीदा गया है। प्रदेश सरकार 01 जून से टीकाकरण का एक बड़ा अभियान चलाने जा रही है।जून के महीने में टीकाकरण का जो लक्ष्य रखा गया है, उसमें 18+ आयुवर्ग के 01 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। कोविड की संभावित तीसरी लहर में बच्चों को सुरक्षित रखने के दृष्टिगत 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों का भी प्राथमिकता के आधार पर बूथ बनाकर वैक्सीनेशन किया जाएगा। प्रदेश के न्यायिक अधिकारी, सरकारी कर्मचारी, शिक्षक एवं पत्रकारों को कोविड वैक्सीन लगाने के लिए जनपदों के कलेक्ट्रेट, तहसील, विकास खंड तथा BSA के दफ्तर में पृथक रूप से वैक्सीनेशन...

खबरें

चित्र
                                     वाराणसी में आज सुबह शाम मिलाकर  54 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि होम आइसोलेशन के 158 और हॉस्पिटल के 34 कुल मिलाकर 192 पुराने मरीज हुए स्वस्थ।  ✍️आकाश गोयल  #covid19 #Varanasi #CovidPositiveReport #VARANASI #COVID19 

खबरें

चित्र
  लखनऊ हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम शुक्ला फल (आम) विक्रेता दीपू के पास पहुँच की सहायता।  विदित हो कि लखनऊ की कुछ फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे दरोगा जी फल विक्रेता पर अपना दम दिखाते हुए, ठेले से तौलने वाला बाट ले रफूचक्कर हो गए थे। आज उसी गरीब फल वाले की मदद के लिए लखनऊ हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम शुक्ला फल (आम) विक्रेता दीपू के पास पहुँच की सहायता की, उसको इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सेनिटाइजर, मास्क आदि दिया गया। इसके साथ ही डालीगंज नगर निगम क्षेत्र में उसके फल का ठेला लगवाने की बात कही। फल विक्रेता दीपू ने  पुलिस प्रशासन का साथ देने के लिये धन्यवाद दिया व पुलिस के कार्य की सराहना की के साहब लोग उसके घर उससे मिलने आए। उसकी तबियत खराब थी। लखनऊ हजरतगंज थाने के एसएचओ श्याम शुक्ला ने  उसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू सैनिटाइजर मास्क आदि उसे दिया।

खबरें

चित्र
उत्तर प्रदेश सरकार ने 01.06.2021 से आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट देने की धोषणा की। दिनांक 1 जून 2021 से प्रातः 7:00 बजे तक शाम 7:00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में निम्नवत गतिविधियां इस शर्त के साथ अनुमन्य होंगी की रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू शाम 7:00 बजे से प्रातः 7:00 बजे तक लागू रहेगा एवं शनिवार व रविवार को भी साप्ताहिक बंदी (पूर्व आदेशानुसार) कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। सप्ताह में 5 दिन ही दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खोली जाएंगी शनिवार व रविवार सप्ताहिक बंदी रहेगी। साप्ताहिक बंदी में पूरे प्रदेश में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन एवं फागिंग का अभियान चलाया जाएगा। दुकानों पर दुकानदार व स्टाफ मास्क की अनिवार्यता 2 गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। यही अनिवार्यता खरीदारों के लिए भी लागू होगी। उपयुक्त नियम का उल्लंघन होने पर महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दुकान/ बाजार के साथ सुपर मार्केट को मास्क की अनिवार्यता, 2 गज की दूरी एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ खोलने की अनुमति होगी। जिन जनपदों में 👇अभी कोरोना कर्फ्यू का पुराना नियम...

खबरें

चित्र
 लखनऊ:- दरोगा जी ने फल विक्रेता पर दिखाया अपना दम, ठेले से तौलने वाला बाट ले हुए रफूचक्कर। लखनऊ की कुछ फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमे दरोगा जी एक फल वाले से बात करते दिख रहे है। समस्त फ़ोटो साभार@lmrantg1 असल मे फल विक्रेता ठेले से तौलने वाला बाट दरोगा जी ने उठा लिया।  फल विक्रेता ठेले से तौलने वाला बाट वापस करने की दरोगा जी से विनती कर रहा है। दरोगा जी बिना दया दिखाए फल विक्रेता के ठेले से तौलने वाला बाट ले हुए रफूचक्कर। एम परिवहन एप्लीकेशन के अनुसार, इस TVS अपाचे गाड़ी का नंबर UP32 GB9332 लखनऊ का है। गाड़ी का नंबर फ़ोटो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है।  अब देखना यह है कि पुलिस प्रशासन द्वारा इन दरोगा जी पर कोई कार्यवाही की जाती है कि नहीं। जबकि फल (आम) विक्रेता कोरोना प्रोटिकॉल का पालन करते हुए आम बेच रहा था। आखिर गरीब आदमी जिसको रोज कमाना और खाना है वो जाए तो कहा जाए।